छत्तीसगढ़

28-Mar-2019 12:43:07 pm
Posted Date

कलेक्टर ने किया सारंगढ़ में बस स्टैण्ड का निरीक्षण

शहर में नागरिकों से हुए रूबरू 
रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज सारंगढ़ बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वे शहर के नागरिकों से रूबरू हुए और शहर की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली और निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होंने सीएमओ ने कहा कि बस स्टैण्ड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि नालियों की सफाई प्रतिदिन होना चाहिए ताकि डेंगू के प्रकोप संभावना न हो। पानी के निकासी की भी समुचित व्यवस्था होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन भी होना चाहिए। उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से कहा कि दुकान योजनाबद्ध तरीके से रोड के अंदर ऐसे स्थानों पर ले जहां पार्किंग की व्यवस्था हो। इस मौके पर शहर की स्वयसेवी संस्था के सदस्यों ने पार्क को विकसित करने में सहयोग करने में रूचि प्रदर्शित की। इस अवसर पर कलेक्टर ने सारंगढ़ बैडमिंटन स्पोर्ट्स क्लब का भी मुआयना किया। वहां उन्होंने गुणवत्ताविहीन भवन देखकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता के साथ मिलकर जांच करने के निर्देश एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने इस मौके पर एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया एवं वहां कोर्ट में पंजी का अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम श्री हितेश बघेल एवं अन्य अधिकारी एवं नागरिक मौजूद थे।  
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए होगी कोचिंग की व्यवस्था-कलेक्टर ने सारंगढ़ के सामुदायिक भवन का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि भवन का उपयोग बच्चों की पढ़ाई के लिए कोचिंग क्लास के रूप में उपयोग करने के लिए उपयुक्त होगा। जो बच्चे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी चाहते है। उनके लिए यहां कोचिंग के रूप में पढ़ाई की व्यवस्था करने के निर्देश एसडीएम श्री हितेश बघेल को दिए। उन्होंने कहा कि नगर वासियों के सहयोग से यहां ग्रंथालय भी बनाया जा सकेगा।   
 

Share On WhatsApp