छत्तीसगढ़

28-Mar-2019 12:07:41 pm
Posted Date

नक्सली इलाकों के 289 मतदान केन्द्र किए जाएंगे अन्यत्र शिफ्ट

जगदलपुर, 28 मार्च । बस्तर संसदीय क्षेत्र के 289 मतदान केंद्र को शिफ्ट करने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है। जानकारी के अनुसार अभी वर्तमान में जहां इन मतदान केंद्रों को स्थापित किया जाना है वे केंद्र अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में हैं, जहां इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से नहीं की जा सकती, इसलिए इन मतदान केंद्रों को प्रभावित क्षेत्रों की तुलना में कम नक्सल प्रभावित क्षेत्र या सामान्य क्षेत्र में स्थापित किये जाने की कोशिश की जा रही है। 
जानकारी के अनुसार बस्तर के सुदूर अंचलों में नक्सलियों द्वारा लोकसभा चुनाव बहिष्कार का नारा देकर आम मतदाताओं को भयभीत करने की कोशिश तेज कर दी गई है और लोकसभा चुनाव का पहला चरण प्रदेश की इसी बस्तर संसदीय सीट पर आगामी 11 अपै्रल को होगा। इस संसदीय क्षेत्र में आने वाले 1878 मतदान केंद्रों में से 798 मतदान केंद्र नक्सली हिंसा से प्रभाव वाले क्षेत्रों में हैं और ये सभी मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं। नक्सलियों द्वारा अपना प्रभाव जताने और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से न होने देने के प्रयासों से बस्तर संसदीय क्षेत्र के अति संवेदनशील 289 मतदान केंद्रों को अन्यत्र शिफ्ट करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले से 111, सुकमा से 55, दंतेवाड़ा से 59, नारायणपुर से 37, बस्तर से 2 और कोंडागांव जिले से 16 मतदान केंद्रों को अन्यत्र स्थापित करने के लिए प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है। 

Share On WhatsApp