छत्तीसगढ़

28-Mar-2019 12:06:55 pm
Posted Date

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नया रोस्टर 1 अप्रैल से होगा लागू

0 कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने एडिशनल रजिस्ट्रार को दिये निर्देश
रायपुर, 28 मार्च । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के पूर्व मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार त्रिपाठी के लोकपाल का सदस्य बनने के उपरांत कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने एडिशनल रजिस्ट्रार डॉ. ममता शुक्ला को नया रोस्टर बनाने के निर्देश दिये। नये रोस्टर के अनुसार उच्च न्यायालय में लंबित मामलों की सुनवाई दो डबल बैंच एवं दस सिंगल बैंच में 1 अप्रैल से होगी नये रोस्टर के अनुसार कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा एवं जस्टिस पीपी साहू की प्रथम डिवीजन बैंच में मामलों की सुनवाई होगी। दूसरी डिवीजन बैंच में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव एवं श्रीमती रजनी दुबे मामलों की सुनवाई करेंगी। उनके अतिरिक्त जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस संजय के अग्रवाल, जस्टिस पी सेन कोसी, जस्टिस आर.सी.एस सामंत, जस्टिस शरद कुमार गुप्ता, जस्टिस आर.पी. शर्मा, जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल, जस्टिस गौतम चौड़रिया एवं जस्टिस विमला सिंह कपूर के न्यायालय में सिंगल बैंच में विभिन्न मामलों की सुनवाई होगी। उक्त कार्य विभाजन के उपरांत दो डिवीजन बैंच में महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई होगी। वहीं सिंगल बैंच में सर्विस मेटर जमीन संबंधी विवाद, हत्या एवं फौजदारी मामले तथा सिविल मामलों की सुनवाई काज लिस्ट के अनुसार क्रमवार होगी। ग्रीष्म अवकाश से पूर्व मुख्य न्यायाधीश ने समस्त लंबित मामलों की विशेषकर छोटी प्रकृति के मामलों की तत्काल सुनवाई कर याचिका निराकृत करने के निर्देश भी एडीशनल रजिस्ट्रार श्रीमती डॉ. ममता शुक्ला द्वारा जारी आदेश के अनुसार दिये है। 

Share On WhatsApp