छत्तीसगढ़

27-Mar-2019 1:11:37 pm
Posted Date

घर में अवैध रूप से रखा 45 डेटोनेटर व 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट जब्त

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में थाना सरिया पुलिस ने मंगलवार को ग्राम सुखपाली के एक घर में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए विस्फोटक सामग्री 850 किलो अमोनियम नाइट्रेट, ब्लास्टिंग वायर और 45 डेटोनेटर बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने घर के मालिक भुनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक आशीष वासनिक के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुखपाली निवासी भुनेश्वर साहू के घर पर दबिश दी गई। घर की तलाशी के दौरान 17 बोरी अमोनियम नाइट्रेट (प्रति बोरा 50 किलो), 04 बंडल ब्लास्टिंग वायर, 45 डेटोनेटर बरामद हुआ।
आरोपित विस्फोटक सामग्री रखने का दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद विस्फोटक सामग्री जप्त कर आरोपित भुवनेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के विरूद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस के मुताबिक सरिया में सैकड़ों पत्थर खदान, क्रेशर, डोलोमाइट है। यहां अक्सर विस्फोटक का अवैध भंडारण कर खदान में विस्फोटक करने के लिये प्रयोग किया जाता है। पुलिस इस इलाके में पहले भी कई बार विस्फोटक बरामद कर चुकी है।

 

Share On WhatsApp