छत्तीसगढ़

27-Mar-2019 1:08:19 pm
Posted Date

रामकथा सुनने से जिंदगी का होता बेड़ा पार- भागीरथी महाराज

रायगढ़ : शहर के बेलादुला स्वास्तिक महिला समिति के  श्रद्धालुओं द्वारा , गायत्री मंदिर के पास  चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक व्यास पं भागीरथी तिवारी जी महाराज ने श्रीराम जन्म प्रसंग का विस्तृत वर्णन किया। जिसे सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने कहा कि रामकथा सुनने से ¨जदगी का बेड़ा पार हो जाता है और प्राणियों का उद्धार होता है। जो लोग इस संसार रूपी भवसागर से पार पाना चाहते हैं उसके लिए सिर्फ राम नाम की नौका काफी है। बस एक बार आप भगवान के नाम पर विश्वास करके देखिए, प्रभु श्री राम आपको हर दुखों से पार कर देंगे। उन्होंने बताया कि प्रभु राम की कथा तो चंद्रमा की किरणों के समान है जो सभी को समान शीतलता प्रदान करती है। वह अमीर, गरीब नहीं देखती। वह तो बस रामकथा सुनने वाले के भाव को देखती है। इसीलिए संत रामकथा का पान करते हैं और प्रभु से जुड़ते है। प्रभु श्री राम की कथा सुनने से रोग, दोष व पाप नष्ट हो जाते है। कथा के अंत में आरती कर लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कथा को सफल बनाने में बेलादुला स्वास्तिक महिला समिति एवं मोहल्लेवासी तन मन से लगे हैं।

Share On WhatsApp