व्यापार

27-Mar-2019 12:47:23 pm
Posted Date

रविवार को भी खुले रहेंगे देशभर के बैंक

नईदिल्ली ,27 मार्च । अब आप बैंकों में सरकारी लेन देन करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। इस माह 31 मार्च यानि कि रविवार को भी सरकारी लेनदेन करने वाले बैंकों की शाखाएं खुली रहेंगी। इस बात की पुष्टि भारतीय रिजर्व बैंक ने की।
चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च को है, लेकिन इस दिन रविवार पड़ रहा है, यानि कि छुट्टी का दिन। इसलिए सरकारी लेन-देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को किसी किस्म की परेशानी न हो।
आरबीआई का कहना है कि भारत सरकार ने कहा है कि सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एण्ड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। इस लिहाज से सभी एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली उनकी सभी शाखाओं को रविवार 31 मार्च 2019 को खुला रखा जाए। सर्कुलर में कहा गया है आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को बढ़े समय तक खुले रहेंगे।

Share On WhatsApp