छत्तीसगढ़

27-Mar-2019 12:35:53 pm
Posted Date

जनताना सरकार अध्यक्ष समेत 3 वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर, 27 मार्च । बीजापुर जिले की बासागुड़ा थाना पुलिस ने दबिश देकर जनताना सरकार अध्यक्ष समेत 3 स्थायी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। 
बस्तर आईजी विवेकानंद सिंहा ने बताया कि थाना बासागुड़ा से थाना प्रभारी सुरेन्द्र यादव, उप निरीक्षक विनोद कश्यप, राणा सिंह ठाकुर व केरिपु0 द्वितीय कमान अधिकारी शैलेन्द्र सिंह के हमराह जिला बल एवं केरिपु0 168 वाहिनी का संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिंग पर ग्राम चिपुरभट्ठी, पुतकेल, तालपेरू, पेगड़ापल्ली, बंडागुड़ा की ओर रवाना किया गया था। गश्त सर्चिंग के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन स्थायी वारंटी नक्सलियों  ताती सुक्कू उर्फ सुकड़ा बक्का उर्फ हड़मा (जनताना सरकार अध्यक्ष ),  मुड़म गंगा (पेगड़ापल्ली मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर ) एवं कुंजाम सुरेश को धर दबोचा गया। 
उन्होंने बताया कि पकड़ाए नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुडक़र कार्य कर रहे थे। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सडक़ खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे। गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोडक़र रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करते थे। 

Share On WhatsApp