आज के मुख्य समाचार

27-Mar-2019 12:16:15 pm
Posted Date

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के चार निर्माताओं को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

नईदिल्ली,27 मार्च । चुनाव आयोग ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म के चार निर्माताओं को नोटिस भेजा है. चुनाव आयोग ने यह नोटिस कांग्रेस और सीपीआई की शिकायत के बाद भेजा है. कांग्रेस और सीपीएम ने अपनी शिकायत में कहा था कि यह फिल्म राजनीतिक इरादे से बनाई जा रही है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने दो अख़बारों को भी इसके संबंध में नोटिस भेजा है. इन अख़बारों में 20 मार्च को फिल्म के पोस्टर छापे थे.
सोमवार को कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर इस फिल्म को लेकर शिकायत की थी. पार्टी ने आरोप लगाया था कि इस फिल्म के जरिए बीजेपी चुनाव में फायदा उठाना चाहती है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मुलाकत के बाद कहा कि ये फिल्म संविधान की भावना का उल्लंघन है, हमने चुनाव आयोग से कहा है कि इस फिल्म का मकसद है बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचाना. फिल्म के तीन निर्माता बीजेपी से जुड़े हैं. इसके अलावा एक्टर भी बीजेपी का है. फिल्म का डायरेक्टर वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट से जुड़ा हुआ है.
उधर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने भी फिल्म के खिलाफ आवाज़ उठाई है. पार्टी ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होने देंगे. महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना ने धमकी दी है कि वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे क्योंकि यह आचार संहिता के खिलाफ है.
पीएम मोदी के फैन्स के बीच इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट है. लेकिन विवेक ओबेरॉय को पीएम मोदी के किरदार में देखना ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर पहले भी फिल्म की कास्टिंग पर सवाल उठाए गए थे. देखना होगा कि फिल्म रिलीज होने पर विवेक को किस तरह का रिएक्शन मिलता है.

Share On WhatsApp