छत्तीसगढ़

26-Mar-2019 11:41:39 am
Posted Date

तमनार व कोतवाली पुलिस द्वारा आर्म्स एक्ट की कार्यवाही

रायगढ़। आसन्न लोकसभा के मद्देनजर जिले में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त रूप से उडनदस्ता दल व स्थैतिक दल बनाया गया है, इन टीमों के द्वारा चेक पोस्ट तथा सूचना पर कार्यवाही किया जा रहा है । थाना/चौकी प्रभारीगण भी अपने मुखबिरों को सक्रिय किये हुये हैं, जिससे असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके व आम चुनाव 2019 जिले में शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो ।
इसी क्रम में दिनांक 24.03.19 को उप निरीक्षक आर.पी. तिवारी, थाना तमनार द्वारा मुखबिर सूचना पर शाम करीब 19.45 बजे हमराह स्टाफ के साथ बस स्टैंण्ड तमनार में बेहरा जलपान गृह के सामने लोगों की भीड को  मनोज राठिया पिता स्व0 जोगीराम राठिया उम्र 45 वर्ष सा0 भैंसगढी थाना पूंजीपथरा हालमुकाम जूटमिल अपने हाथ में लोहे का धरदार कत्ता (दाव) को लेकर लहराते हुये भयभीत व आतंकित करते हुए तमनार पुलिस ने पकड़ा । आरोपी के विरूद्ध थाना तमनार में अप.क्र. 42/19 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना कोतवाली स्टाफ द्वारा दिनांक 24.03.19 के शाम करीब 18.00 बजे  मुखबिर से मिली सूचना पर  बापूनगर में  राजाबंधन पिता रामलाल उम्र 30 वर्ष निवासी बापूनगर कार्मेल स्कुल के पीछे को अपने घर के पास सार्वजनिक गली में तलवार लहरा हुए पकडे । आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र 229/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है ।

 

Share On WhatsApp