छत्तीसगढ़

26-Mar-2019 11:33:51 am
Posted Date

रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

नाम निर्देशन की प्रक्रिया 28 मार्च से 
रायगढ़/ लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को नाम निर्देशन प्रक्रिया के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी अपना नामांकन 28 मार्च से 4 अप्रैल पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक जमा कर सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन की संवीक्षा होगी एवं 8 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते है और उसी दिन निर्दलीय प्रत्याशियों को निर्वाचन के लिए प्रतीक चिन्ह आबंटित किया जाएगा। अवकाश दिवस के दिन नाम निर्देशन कार्य नहीं होगा। साथ ही प्रत्याशी को 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहनों की ही अनुमति होगी। नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ कुल 5 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। 
प्रशिक्षण में प्राचार्य एवं मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल ने अधिकारियों को नाम निर्देशन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी निक्षेप राशि जमा कर रसीद प्राप्त करेंगे। अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी हेतु निक्षेप राशि में छूट रहेगी और सक्षम अधिकारी द्वारा जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति प्रस्तुत करने पर 12500 रुपए उन्हें निक्षेप राशि जमा करना होगा। एक प्रत्याशी अधिकतम 2 लोकसभा के क्षेत्र के लिए नाम निर्देशन कर सकेगा। अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ स्वयं की 2&2.5 से.मी.की नवीनतम फोटो जमा करनी होगी। जिसमें चेहरा स्पष्ट हो, सामने का व्यू हो तथा गहरे रंग का चश्मा न हो, ब्लेक एण्ड व्हाईट या कलर तथा आंखे खूली, चेहरे पर सामान्य भाव, बैकग्राउण्ड सफेद या आफ व्हाइड या सामान्य कपड़ों में फोटो होना चाहिए। अभ्यर्थी को फार्म 26 में अपना शपथ पत्र भरकर देना होगा। साथ ही नाम निर्देशन के एक दिन पूर्व अपना नया बैंक खाता खोलना होगा और पास बुक की छायाप्रति नामांकन के समय जमा करनी होगी। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन की संपूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करना अनिवार्य होगा। उन्होंने संवीक्षा, नाम वापसी एवं प्रतीक आबंटन के बारे में बताया। इस अवसर पर रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।  

Share On WhatsApp