छत्तीसगढ़

26-Mar-2019 11:20:18 am
Posted Date

रेलवे स्टेशन के सकरे फुट ओवर ब्रिज के चलते यात्री परेशान

0 फुटओवर ब्रिज में जाम के चलते छुट रही ट्रेनें
रायपुर, 26 मार्च । प्रदेश का निर्माण हुए 18 वर्ष बीत चुके है। बावजूद इसके प्रदेश की राजधानी स्थित रेलवे स्टेशन में तमाम निर्माण कार्यों के बावजूद भी फूटओवर ब्रिज की चौड़ाई नहीं बढ़ाये जाने के कारण यात्रियों को आए दिन जाम में फंसना पड़ता है। यात्रियों के अनुसार रेलवे स्टेशन के दोनों फुटओवर ब्रिज का निर्माण वर्षों पहले कराया गया था। यात्री टे्रेनों में हुए इजाफे के चलते सकरा फुटओवर ब्रिज कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। देश के अनेक शहरों में यात्रियों के अनुसार पूर्व में अनेकों बार इस तरह के हादसे हो चुके है। प्रतिनिधि को यात्रियों ने चर्चा के दौरान बताया कि मुसीबत तब बढ़ जाती है जब एक साथ दोनों दिशाओं से टे्रेनें प्लेटफार्म नम्बर 2-3 -5 व 6 में पहुंचती है। दोनों तरफ से यात्रियों का दबाव पडऩे के कारण फुटओवर ब्रिज में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को आवाजाही में परेशानी होती है। कभी-कभी ट्रेन पकडऩे की जल्दी में भीड़ के चलते कई यात्रियों की टिकट लेने के बाद भी ट्रेन छूट जाती है। दूसरी तरफ प्लेटफार्म में जाम के चलते खड़ी ट्रेन में यात्रा करने से भी कई बार यात्री वंचित हुए है। रेल यात्रा नियमित रुप से करने वाले अनेक यात्रियों ने रेल मंत्री से रायपुर स्टेशन के फुटओवर ब्रिज के चौड़ीकरण तत्काल करवाये जाने की मांग करते हुए इस संबंध में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के  जोन महाप्रबंधक बिलासपुर को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। अनेक यात्रियों को यह आंशका है कि प्लेटफार्म में ट्रेन आने के समय जमा भीड़ एवं फुटओवर ब्रिज से उतरती यात्रियों की भीड़ जाम के चलते किसी बड़े हादसे का सबब बन सकती है। 

Share On WhatsApp