छत्तीसगढ़

26-Mar-2019 11:18:21 am
Posted Date

बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन पत्र

० पहले चरण के नामांकन के अंतिम दिन 15 नामांकन पत्र दाखिल
रायपुर, 26 मार्च । लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण के लिए नामांकन के अंतिम दिन आज प्रदेश के बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने कुल 15 नामांकन पत्र दाखिल किया। पहले चरण के लिए 8 उम्मीदवारों द्वारा कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं। 
छत्तीसगढ़ में लोकसभा के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। इस चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों के द्वारा कुल 17 नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन पत्रों की जाँच 26 मार्च को की जाएगी। अभ्यर्थी 28 मार्च तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। इस चरण में बस्तर संभाग के 5 जिलों के 8 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता 11 अप्रैल को मतदान करेंगे। प्रथम चरण में 13 लाख 61 हजार 146 मतदाताओं को सुगम और स्वतंत्र मतदान कराने के लिए 1878 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  

Share On WhatsApp