छत्तीसगढ़

26-Mar-2019 11:17:21 am
Posted Date

शिक्षा महाविद्यालय के युवा हुए निर्वाचन पर्व की तैयारियों से हुए रू-ब-रू

0 ढाई सौ से अधिक युवाओं ने किया सीईओ कार्यालय का भ्रमण
0 युवाओं ने मीडिया सेल में कार्य करने की जताई इच्छा

रायपुर, 26 मार्च । बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए तैयार हो रहे शिक्षा महाविद्यालय क े शिक्षा स्नातकोँ ने लोकतंत्र के पर्व की तैयारियों को जाना और समझा। महापर्व का हिस्सा बनने के लिए महाविद्यालयीन विद्यार्थी काफी उत्साहित नजर आए। आज शिक्षा महाविद्यालय के युवाओं ने मुख्य निर्वचान पदाधिकारी कार्यालय में भ्रमण पश्चात संचालित मीडिया सेल में कार्य करने की इच्छा भी जताई। युवाओं में निर्वाचन प्रक्रिया को जानने को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। अब तक ढाई सौ से अधिक युवाओं ने सीईओ कार्यालय का भ्रमण किया और शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली। युवा मतदाता लोकसभा निर्वाचन के महा-त्यौहार में अपनी भूमिका को समझते हुए बहुत उत्साहित दिख रहे हैं।
अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम को
युवाओं ने निर्वाचन में अपनी जिम्मेदारी को समझने का शानदार अवसर बताया। सारगर्भित प्रबोधन कार्यक्रम उपरांत युवाओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में स्थापित विभिन्न शाखाओं का अवलोकन कराया गया। उन्हें मीडिया से संबंधित विभिन्न प्रकोष्ठों, कॉल सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सोशल मीडिया सेल, सी-विजिल नियंत्रण कंक्ष समेत अन्य प्रमुख प्रकोष्ठों का अवलोकन किया। सी.ई.ओ. कार्यालय के अधिकारियों ने युवाओं को  इन कक्षों में संचालित कार्यो की जानकारी दी।इस दौरान भ्रमण में आए कुछ युवाओं ने मीडिया सेल के काम से प्रभावित होते हुए यहाँ प्रशिक्षु के तौर पर कार्य करने की इच्छा भी जताई, इस पर अधिकारियों ने भविष्य में ऐसी व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया। सभी विद्यार्थियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम), वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (व्हीव्हीपेट) के प्रादर्श की व्यावहारिक जानकारी दी गई। नये युवा मतदाताओं ने ईव्हीएम तथा व्हीव्हीपैट का संचालन करके भी देखा।

Share On WhatsApp