छत्तीसगढ़

25-Mar-2019 12:00:46 pm
Posted Date

जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के लिए अच्छा काम कर रही है डॉयल 112- एआईजी गर्ग

डॉयल 112 स्टाफ की ली बैठक, दिये महत्वपूर्ण निर्देश
बैठक में पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अधिकारीगण रहे उपस्थित

न्याय साक्षी/रायगढ़। आज दिनांक 24.03.19 को धर्मेंद्र गर्ग, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (तकनीकी सेवाएं/ डायल 112 ) रायगढ़ जिले में कार्यरत डॉयल 112 परियोजना के जिला नोडल अधिकारी, वाहन मैनेजमेंट, डॉयल 112 में कार्यरत आरक्षक एवं वाहन चालकों के साथ बैठक लेने रायगढ़ आये हुये थे । बैठक सुबह पुलिस नियंत्रण कक्ष में आयोजित की गई थी । बैठक में पुलिस अधीक्षक रायगढ़ राजेश अग्रवाल, अति.पुलिस अधीक्षक एवं जिला नोडल अधिकारी डॉयल 112 अभिषेक वर्मा, सी.एस.पी. अविनाश सिंह ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, जिला प्रबंधक एबीपी मनोज कुमार, शिकायत शाखा प्रभारी उप निरीक्षक एल.पी.तिवारी, डॉयल 112 प्रभारी सउनि प्रेमसाय भगत, वाहन शाखा प्रभारी सउनि राजकुमार राय , प्रशिक्षु उप निरीक्षक दूरसंचार पुष्पेंद्र तथा थाना/चौकी के ईआरव्ही स्टाफ आरक्षक एवं वाहन चालक उपस्थित थे । 
ए0आई0जी0 गर्ग ने जिले के डॉयल 112 के कार्यों की समीक्षा कर यहां के कार्यों को बेहतर बताया तथा ईआरव्ही में कार्यरत आरक्षकों एवं वाहन चालाकें को  हमेशा अलर्ट रहने, रिस्पांस टाइम का ख्याल रखने जैसे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने बैठक में बताये कि ईआरव्ही स्टाफ को प्रतिदिन प्राप्त होने वाले इवेंट का संधारण करने तथा इवेंट का बेहतर तरीके से निष्पादन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है । आरक्षकों को इवेंट पर पहुंचकर पीडित की हर सम्भव मदद करने व इवेंट की जानकारी डीपीसीआर, संबंधित थाना/चौकी प्रभारियों को देने हेतु कहा गया है तथा ईआरव्ही स्टाफ के बेहतर कार्यों के लिये उन्हें ईनाम देकर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है । बैठक में गर्ग ने नोडल अधिकारी, प्रभारी डॉयल 112 एवं वाहन मैनेजर को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये है ।

Share On WhatsApp