नईदिल्ली ,25 मार्च । दिल्ली के एक रेस्त्रां की रसोई की अवजल शोधन इकाई की सफाई के दौरान दो कर्मियों की मौत के मामले में रेस्त्रां के दो वरिष्ठ प्रबंधकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पश्चिमी दिल्ली के रेस्त्रां की रसोई की अवजल शोधन इकाई में शनिवार को सफाई करने उतरे दो कर्मियों की कथित तौर पर जहरीली गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। घटना पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन के ‘पाइरेट्स ऑफ ग्रिल’ रेस्त्रां में हुई। पुलिस ने बताया कि घटना में रेस्त्रां के दो सफाईकर्मी राकेश (45) एवं अजय (19) की मौत हो गई जबकि उनके दो साथी - पंकज एवं राजू अस्पताल में भर्ती हैं। अधिकारी ने बताया कि रेस्त्रां मालिक से भी पूछताछ की गयी और वे उनकी भूमिका की जांच के लिये दस्तावेजों की जांच करेंगे। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) मोनिका भारद्वाज ने बताया कि एरिया मैनेजर पंकज कुमार और इकाई मैनेजर आफताब को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम बाकी है और पीडि़तों के परिवार के सदस्यों ने मुआवजा मांगा है। मामले में जांच जारी है। इस बीच दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने रेस्त्रां के सफाईकर्मियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मामले में मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगते हुए इस ‘‘आपराधिक लापरवाही’’ के लिये केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया और मुख्यमंत्री तथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में इस्तीफा देना चाहिए।
Share On WhatsApp