Posted Date
मुंबई,25 मार्च । माफिया दाउद इब्राहिम का करीबी रहे लंबू शकील का सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई. उसे दिल संबंधी रोग था. लंबू डी कंपनी के फाइनेंस का पूरा काम देखता था. लंबू के कद और भारी शरीर के चलते दाऊद ने उसे लंबू शकील बुलाता था.
लंबू को विदेश से भारत प्रत्यर्पित किया गया था.रिपोर्ट के अनुसार मुंबई के जसलोक अस्पताल में लंबू की मौत हुई. लंबू शकील उस गैंग का सदस्य था जब सत्तर के दशक में तब दाऊद तस्करी और अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एक बेहद छोटा नाम था. अपने भाई की हत्या से बौखलाए दाऊद ने डोंगरी, मुर्गीखाना, पायधुनी, नागपाडा़, आग्रीपाडा़ और दो टाकी के लडक़ों को लेकर ऐसी गैंग बनाई जो आज भी डी कंपनी के नाम से जानी जाती हैं. इस गैंग में अरुण गवली, छोटा शकील, लंबू शकील, बडा राजन, नूर पाशा जैसे लोग शामिल थे,
Share On WhatsApp