आज के मुख्य समाचार

25-Mar-2019 11:45:58 am
Posted Date

खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे 10 मजदूर, 2 की मौके पर मौत, 8 घायल

जींद ,24 मार्च । हरियाणा में जींद जिले के खेड़ा खेमावती गांव में आज सुबह तालाब की खुदाई के दौरान मिट्टी का तोंदा गिरने से दस महिला मजदूर दब गईं जिनमें से दो की मौत हो गई तथा आठ घायल हो गईं। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। 
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत तालाब की खुदाई का काम करवाया जा रहा था। हादसे के समय करीब 30 महिलाएं काम कर रही थीं। हादसे में निशा (28) व 65 वर्षीय चमेली की मौत हुई है।
दुर्घटना के बाद एंबुलेंस, पुलिस को हादसे की जानकारी दी गई। मौके पर जेसीबी मशीन भी पहुंची और उससे भी मिट्टी हटाने का काम किया गया। ग्रामीणों की मदद से मिट्टी में दबी महिलाओं को बाहर निकाला गया और उन्हें सफीदो के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तीन महिलाओं की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। उपायुक्त ने मामले की जांच एडीसी को सौंपी है।
महिलाओं के परिजनों ने गांव के मुखिया पर लापरवाही का आरोप लगाया है। तालाब की खुदाई स्कूल प्रांगण का भरत करने के लिए करवाई जा रही थी।

खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे 10 मजदूर, 2 की मौके पर मौत, 8 घायल के लिए इमेज परिणाम

Share On WhatsApp