छत्तीसगढ़

24-Mar-2019 1:25:08 pm
Posted Date

नायब तहसीलदार श्री बंदेराम भगत एवं कृषि विकास अधिकारी श्री विजय कुमार दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी

लोकसभा निर्वाचन  
रायगढ़,/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया था। उक्त दल में नायब तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार पुसौर श्री बंदेराम भगत को उडऩ दस्ता दल प्रभारी के रूप में विधानसभा क्षेत्र 16-रायगढ़ हेतु ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही उनके साथ दल प्रभारी के रूप में कृषि विकास अधिकारी श्री विजय कुमार दुबे की ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन विजय कुमार दुबे 14 से 20 मार्च 2019 तक अपने निर्धारित ड्यूटी (महापल्ली चेकपोस्ट पाईन्ट) में अनुपस्थित पाए गए। जिस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायगढ़ द्वारा श्री बंदेराम भगत एवं श्री विजय कुमार दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 मार्च दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय रायगढ़ में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित समयावधि में जवाब संतोषप्रद प्राप्त न होने की दशा में संबंधित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।  
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च 2019 से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिसमें स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बिना कलेक्टर की अनुमति मुख्यालय से बाहर नहीं जाना है। लेकिन कृषि विकास अधिकारी विजय कुमार दुबे 14 से 20 मार्च तक अपने निर्धारित ड्यूटी (महापल्ली चेकपोस्ट पाईन्ट)में अनुपस्थित रहे। चूंकि श्री दुबे की ड्यूटी नायब तहसीलदार श्री बंदेराम भगत के क्षेत्रान्तर्गत लगाई गई थी तथा क्षेत्र के प्रभारी तहसीलदार होने की हैसियत से श्री भगत ने इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय में जानकारी नहीं दी। श्री भगत द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को अनदेखी करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही बरती गई है। जिसके कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने नायब तहसीलदार श्री बंदेराम भगत एवं ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे कृषि विकास अधिकारी श्री विजय कुमार दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

Share On WhatsApp