छत्तीसगढ़

24-Mar-2019 1:24:46 pm
Posted Date

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सेक्टर अधिकारी प्राथमिकता से करें कार्य-कलेक्टर

कलेक्टर ने ली सेक्टर आफिसर्स की बैठक 
फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का उपयोग मतदान करने के परिचय पत्र के रूप में नहीं किया जा सकेगा  
रायगढ़/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने आज लोकसभा निर्वाचन के सुचारू संचालन के लिए सृजन सभाकक्ष में सेक्टर आफिसर की बैठक ली। 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि सभी सेक्टर आफिसर अपने मतदान केन्द्रों का अच्छी तरह भ्रमण कर लें एवं वहां पेयजल, प्रकाश जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मॉकपोल के बाद शत-प्रतिशत क्लोज रिजल्ट क्लियर करना सुनिश्चित करें। गर्मी के मौसम में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन के सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह ध्यान रखें कि ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन उत्तर दक्षिण दिशा में रहेगा एवं कमरे में हैलोजन लाइट नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि भलीभांति प्रशिक्षण प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी सेक्टर अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करें। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि 365 केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में सुरक्षा की व्यवस्था भी की जाएगी। 
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार जिन मतदाताओं के पास ईपिक कार्ड उपलब्ध नहीं है वे 11 वैकल्पिक परिचय पत्रों का उपयोग कर मतदान केन्द्रों में पहचान स्थापित कर सकेंगे। जिनमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाईसेंस, कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोग्राफ्स के साथ परिचय पत्र (केन्द्रीय/राज्य/सरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनी), बैंक अथवा पोस्ट आफिस द्वारा जारी फोटोग्राफ्स वाली पासबुक, पेनकार्ड, एनजीआर के तहत आरआईजी द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय जारी की गई स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, तस्वीर के साथ पेंशन दस्तावेज, सांसदों, विधायकों, एमएलसी को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र एवं आधार कार्ड शामिल है। फोटोयुुक्त मतदाता पर्ची का उपयोग मात्र मतदाता सूची में मतदाता के नाम एवं सरल क्रमांक का ढूढऩे के लिए उपयोग में लाया जाएगा, किसी भी दशा में फोटोयुक्त मतदाता पर्ची का उपयोग मतदान करने हेतु परिचय पत्र के रूप में नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित सभी सेक्टर आफिसर उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp