छत्तीसगढ़

24-Mar-2019 1:20:15 pm
Posted Date

किसानों के खाते से रकम हड़पने वाले शाखा प्रबंधक समेत छह के खिलाफ जुर्म पंजीबद्ध

जगदलपुर।  किसानों की कर्ज माफी के नाम पर किसानों के खाते से लाखों रूपए के फर्जीवाड़े मामले में पुलिस ने शाखा प्रबधंक समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
परपा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृषक रमेश पिता बगस एवं अन्य दर्जन भर किसानों ने इसकी शिकायत 6 मार्च 2019 को की थी जिसके बाद खाते से राशि आहरण कर धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच जिला सहकारी केंद्रीय बैंके के आंतरिक अकें क्षण अधिकारी डीएस ध्रुव द्वारा किया गया था। जांच में सतानंद प्रसाद वर्मा तत्कालीन लेम्पस समिति प्रबंधक करंजी, छबिलेश्ववर पाण्डे तत्कालीन धान खरीदी प्रभारी लेखापाल लेम्पस समिति करंजी, श्रीमती अपराजिता ठाकुर तत्कालीन शाखा प्रबधंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कुरेंगा, मुक्तेश्वर पाण्डे तत्कालीन कैशियर जिला सहकारी बैंक कुरेंगा, श्रीमती शशीकला सिंह कंवर तत्कालीन शाखा प्रबधंक जिला सहकारी बैंक जगदलपुर शाखा तथा कुमारी राजेसी राय तत्कालीन कैशियर जिला सहकारी बैंक जगदलपुर द्वारा एक राय होकर आपराधिक षडय़ंत्र करते हुए किसानों को कर्ज माफी के नाम पर बहला फुसला कर उनके ऋण पुस्तिका एवं पासबुक लेकर फर्जी तरीके से धान खरीदी कर उनके खाते से राशि आहरण कर लाखों रूपए की धोखाधड़ी करना पाया गया। 
थाना प्रभारी श्रीवास ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Share On WhatsApp