छत्तीसगढ़

23-Mar-2019 1:27:15 pm
Posted Date

दुकानदारों द्वारा सडक़ पर अतिक्रमण, एसडीएम निगम आयुक्त की संयुक्त कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। महात्मा गांधी चौक सहित शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों  पर जिला प्रशासन और निगम कर्मियों के द्वारा व्यवसायिक अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। एसडीएम रायगढ़ और निगम आयुक्त ने मौके पर उपस्थिति होकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया। एसडीएम रायगढ़ भागवत जयसवाल ने बताया कि आज की कार्रवाही में प्रशासनिक अमला कब्जेदारों को नोटिस और समझाइश देकर अतिक्रमित कब्जा हटाने को कहा गया। व्यवसायिक अतिक्रमण के सम्बंध में कहा गया कि अगली बार दोषी कब्जेदारों पर सीधे जप्ती की कार्रवाही की जायेगी।  आम तौर पर यह देखा गया है कि इस तरह की कार्यवाही सिर्फ गरीब पसरा लगाने वालों पर होती है, जबकि बड़े दुकानदार प्रशासनिक अमले के निकलते ही सडक़ पर वापस दुकान का समान निकाल लेते है, उन पर पर कब कार्रवाही होगी इसपर हमारे संवाददाता के प्रश्न पर एसडीएम ने कहा कि आज उन्हें भी बराबर की समझाईश दी गई है, दुबारा ऐसा करता पाए जाने पर प्रेस हमे सूचित करें, प्रशासन कड़ी कार्रवाही करेगा।

 

Share On WhatsApp