छत्तीसगढ़

23-Mar-2019 1:15:29 pm
Posted Date

कलेक्टर ने किया ग्राम पण्डरीपानी एवं जुर्डा में विकसित वन का अवलोकन

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज ग्राम पण्डरीपानी में 2 एकड़ एवं ग्राम जुर्डा में 5 एकड़ जमीन में जंगल के रूप में विकसित किए जा रहे वन का अवलोकन किया। उन्होंने जापानी पद्धति से विकसित इस वन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां सघन रूप में रोपित पौधे आने वाले वर्षो में मोहक एवं खूबसूरत दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए यह कारगर उपाय है। उल्लेखनीय है कि जापानी पद्धति के तहत डेढ़ फीट की दूरी पर कतार से पौधे रोपित किए गए है जिससे एक खूबसूरत नजारा देखने को मिला। पण्डरीपानी  एवं जुर्डा में जैव विविधता से भरपूर एक लाख पौधे वृक्षों के रूप में खूबसूरत घने जंगल के रूप में विकसित हो रहे है। प्रदूषण को दूर करने की दिशा में यह प्रभावी उपाय साबित होगा। जापानी पद्धति से सीसम, आंवला, पीपल, बेल, गुलमोहर, अमरूद, तुलसी, पेलटाफोरम, हरसिंगार, महुआ, कटहल, सागौन, पाकुल, पपीता, जामून, करंज, अमलताश, बादाम सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जा रहे है। जापानी पद्धति से पौधा लगाने से पौधे जल्दी बढ़ते है एवं कम स्थान घेरते है। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री आशीष देवांगन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री रूचि शर्मा एवं श्री अरूण सोम उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp