छत्तीसगढ़

23-Mar-2019 1:04:11 pm
Posted Date

112 की त्वरित सहायता से होली में लोगों को मदद् मिली

होली शांतिपूर्वक मनाये जाने में पुलिस की भूमिका सराहनीय रही
रायपुर। गत वर्षों के मुकाबले इस वर्ष राजधानी सहित प्रदेश में लोगों ने शांतिपूर्वक होली त्यौहार के अवसर पर रंग गुलाल खेलकर आनंदपूर्वक रंग लगाकर होली का मजा लिया। पुलिस कंट्रोल रुम में कायम व्यवस्था 112 की त्वरित सहायता लोगों को होली के दिन भी मिली। रंग गुलाल के बीच किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने तगड़े इंतजाम किये थे। नवइजाद 112 की भूमिका ने होली पर्व पर अपराधों को रोकने में अहम योगदान दिया है। वरिष्ठ नागरिकजनों की समिति के पदाधिकारियों एसके भार्गव, एसडी शर्मा, जीएस राम मूर्ति, चेतन भारती, डॉ. जेआर सोनी, डॉ. एसके बैनर्जी, डॉ. अशोक शर्मा, पूर्व वनमंडलाधिकारी एसके सूद, पूर्व अधीक्षण अभियंता हरीष चंद्र शुक्ला, एसके साहू, जलाराम यादव एवं श्रीमती कविता साहू ने 112 की सहायता मिलने पर पुलिस महानिदेशक  डीएम अवस्थी, आईजी एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर को कोटि-कोटि बधाई देते हुए आने वाले त्यौहारों में भी इसी तरह शांति व्यवस्था कायम करने की उम्मीद जताई है। 
गौरतलब है कि पुलिस की सक्रियता के चलते ही इस वर्ष होली के अवसर पर मारपीट की घटनाएं बड़े पैमाने पर देखने सुनने में नहीं मिली। आम लोगों की राय है कि आम दिनों में भी पुलिस इसी तरह सक्रिय रहती है तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि अपराधी पुलिस गिरफ्त से बच सके। 

 

Share On WhatsApp