आज के मुख्य समाचार

08-Aug-2018 12:23:56 pm
Posted Date

ऑफिस में ज्‍यादा मेहनती लोगों को नहीं मिलता प्रमोशन

ऑफिस में बड़ी मेहनत से दिनभर काम करते रहते हैं, फिर भी प्रमोशन मिलने की जगह परफॉर्मेंस और खराब बता दी जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो इस अध्‍ययन पर आपको जरूर गौर फरमाना चाहिए। इसमें कहा गया है कि क्‍यों ज्‍यादा मेहनत करना आपके लिए अच्‍छा कम नुकसानदायक ज्‍यादा हो सकता है। यह अध्‍ययन यूनीवर्सिटी ऑफ लंदन और ईएससीपी यूरोप बिजनेस स्‍कूल ने किया है। इसमें विशेषज्ञों ने देखा कि बहुत ज्‍यादा मेहनत करने वाले कर्मचारियों को न तो प्रमोशन मिलता है और उनका प्रदर्शन भी काफी खराब रहता है। अक्‍सर कहा जाता है कि मेहनत करने वालों को जल्‍दी प्रमोशन मिलता है और उनके वेतन में भी अच्‍छी बढ़ोतरी होती है। ऐसे कर्मचारी अपने सहकर्मियों की अपेक्षा अधिक खुशहाल रहते हैं। मगर इस नए अध्‍ययन में कहा गया है कि ऑफिस में बहुत ज्‍यादा मेहनत करना न केवल आपकी सेहत के लिए अच्‍छा नहीं होता है, बल्‍कि करियर के लिहाज से भी नुकसानदेह है। शोधकर्ताओं ने अध्‍ययन के दौरान देखा कि ऑफिस में अत्‍यधिक मेहनत करने वाले कर्मचारी अन्‍य साथियों के मुकाबले असंतुष्‍ट रहते हैं और उन्‍हें नौकरी की सुरक्षा व प्रमोशन की चिंता ज्‍यादा सताती रहती है। शोधकर्ता टीम का सुझाव है कि अगर नियोक्‍ता अपने कर्मियों को कब और कैसे काम करने की आजादी देते हैं तो इससे उनके ऊपर से प्रेशर कुछ कम किया जा सकता है। कंपनी की प्रोडक्‍टिविटी में भी इजाफा होगा और कर्मचारी की निष्‍ठा भी बनी रहेगी। इस अध्‍ययन के लिए 36 यूरोपीय देशों के 52000 कर्मचारियों के आंकड़ों का आकलन किया। इन कर्मचारियों ने यूरोपियन वर्किंग कनडीशन्‍स सर्वे में हिस्‍सा लिया था। यह सर्वे 1990 लांच किया गया था। इसमें विभिन्‍न हालात में काम करने के तरीकों से जूझने वाले कर्मियों और उसके जोखिम पर चर्चा की गई थी।

Share On WhatsApp