छत्तीसगढ़

20-Mar-2019 12:53:51 pm
Posted Date

मधुमक्खी हमले से स्कूली बच्चों को बचाने पुलिस कप्तान ने किया सम्मानित

 रायगढ़। रामझरना भूपदेवपुर में पिकनिक मनाने आये भेंगारी स्कूली 56 बच्चों व स्टाफ को मधुमक्खियों का हमला हो गया था। 
   इस हमले में स्कूली बच्चों को मच्छरदानी की मदद से बचाने वाले थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा व उनके स्टाफ को साहसिक एवं विवेकपूर्ण कार्य करने पर सम्मानित करने के लिये पुलिस कप्तान राजेश कुमार अग्रवाल ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया है।
पुलिस कप्तान राजेश अग्रवाल ने थाना प्रभारी चमन सिन्हा व उनके साथ बचाव कार्य में रहे 06 स्टाफ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किये और बधाई दिये । पुलिस कप्तान श्री अग्रवाल ने उन्हें बताया कि इस उत्कृष्ठ कार्य के लिये पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर द्वारा भी उन्हें सम्मानित किया जावेगा तथा उन्हें रक्षा पदक दिलाये जाने के लिये भी प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इस साहसिक सम्मान कार्यक्रम के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक चमन सिन्हा व सम्मानित होने वाले थाना भूपदेवपुर के प्रधान आरक्षक सुमन चौहान, आरक्षक विनित तिर्की, कृष्ण कुमार वारेन, विजय पटेल, घनश्याम सिदार, महिला आरक्षक गौरी सिदार एवं कार्यालयीन स्टाफ मौजूद थे ।
रक्षा पदक के लिए भेजा जाएगा पदक
जिला पुलिस कप्तान ने बताए कि यह एक साहसिक कार्य है। पूर्व में भी कई बार अलग अलग क्षेत्र में इस तरह का कांड हो चुकी है। जिसमें कई बार जान तक लोगो को गवानी पड़ गई है। भुपदेवपुर टीआई व उनकी टीम की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला है। 

 

Share On WhatsApp