छत्तीसगढ़

20-Mar-2019 12:51:10 pm
Posted Date

लोकसभा निर्वाचन एवं होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब के लिए आबकारी विभाग की कड़ी कार्यवाही

रायगढ़, 20 मार्च 2019/ कलेक्टर श्री यशंवत कुमार के निर्देशन में सहायक आयुक्त आबकारी श्री दिनकर वासनिक ने लोकसभा निर्वाचन 2019 एवं होली त्यौहार के मद्देनजर अवैध शराब पर कड़ी कार्यवाही करने एवं आपराधिक दर्ज प्रकरण हेतु स्टाफ को निर्देशित किया है। इसी कड़ी में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री इंद्रबली सिंह मारकण्डे एवं श्री रमेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्टॉफ ने सघन गश्त कर कार्यवाही करते हुए रायगढ़ के विभिन्न जगहों में अवैध शराब बेचते पाए जाने पर उनके खिलाफ प्रकरण कायम किया गया है। इसी तरह सारंगढ़, खरसिया में भी लोगों को अवैध शराब बिक्री करते पकड़ा गया है और उनके ऊपर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया है। 
    उल्लेखनीय है कि आबकारी विभाग रायगढ़ ने इस वर्ष 557 आपराधिक प्रकरण कायम किए है जिसमें 454 आरोपी गिरफ्तार कर प्रकरण न्यायालय में पेश किए गए है। इन प्रकरणों में कुल 11114 लीटर देशी, विदेशी, महुआ शराब और बीयर जप्त किए गए है। आबकारी विभाग ने आम जनों को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब संबंधी सूचना के लिए आबकारी नियंत्रण कक्ष हण्डी चौक रायगढ़ के दूरभाष नंबर 07762-225204 और टोल फ्री नंबर 14405 पर दे सकते है। 
 

Share On WhatsApp