छत्तीसगढ़

20-Mar-2019 12:38:01 pm
Posted Date

मतदाताओं को जागरूक करने रंगोली व मेंहदी प्रतियोगिता

कोरबा 20 मार्च । जिले में स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोडऩे के लिए जागरूकता कार्यक्रम में रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता मंगलवार को घंटाघर ओपन थियेटर में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल के मुख्य आतिथ्य तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्द्रजीत ंिसंह चन्द्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। उपस्थितों को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान में जुडक़र लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने का आहवान किया। प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन किया एवं हाथों में सजाई आकर्षक मेंहदी की सराहना कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने अपील की। सीईओ श्री चन्द्रवाल ने सभी महिला प्रतिभागियों से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा। कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों को नैतिक मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला स्वीप नोडल अधिकारी सतीश प्रकाश सिंह, निगम आयुक्त एसके दुबे, उपायुक्त बीपी त्रिवेद्वी, मनोज अग्रवाल शहरी परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, विकास सिंह परियोजना अधिकारी, डाईट शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, स्वीप टीम के सदस्यों सहित नगरजन उपस्थित थे।

Share On WhatsApp