छत्तीसगढ़

06-Aug-2018 4:34:07 pm
Posted Date

भाई ने बहन से गुड़ाखू मांगने पर बहन के इंकार करने पर जानलेवा हमला

जशपुरनगर। नशा के लिए जान लेना आम बात हो गई है। शराब के लिए जान लेना अबतक सामने आ चुका है। अब गुड़ाखू का नाम भी जुड़ गया है। जिले में एक भाई ने बहन से गुड़ाखू मांगने पर बहन के इंकार करने पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो बहन को बेहश होने पर भी पिटता रहा। मामला जिला के तपकरा थाना क्षेत्र के ग्राम मधुटोली रानीबंध की है।जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम 5.30 बजे दशमनी बाई पिता घुरन राम खडिय़ा घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। उसी समय भाई सुरेश राम शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा और बहन से गुड़ाखू मांगने लगा।बहन ने जब गुड़ाखू देने से इंकार कर दिया तो सुरेश ने कांसे के लोटे से उसके सिर के पिछले हिस्से में जानलेवा हमला कर दिया। हमले से युवती बेहोश हो गई। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो बेहोशी की हालत में भी बहन की पिटाई करता रहा। बगल में रहने वाला एक और बड़ा भाई विश्वनाथ राम ने उसे उठाया और बस्ती वालों को सूचना देकर उसकी जान बचाई। पुलिस मामले की शिकायत पर जांच में जुट गई है।

Share On WhatsApp