छत्तीसगढ़

06-Aug-2018 4:33:22 pm
Posted Date

प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों ने कहा:15 अगस्‍त को मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से आंदोलन करेंगे

पिछले 22 दिनों से राजधानी के लाखेनगर मैदान में आंदोलन कर रहे प्रदेशभर के अनियमित कर्मचारियों ने आज निर्णय लिया है, कि वे 15 अगस्‍त तक आंदोलन स्‍थगित कर रहे हैं। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्‍योंकि आज छत्‍तीसगढ़ संयुक्‍त प्रगतिशील कर्मचारी महासंघ के शीर्ष नेताओं ने 6 अगस्‍त की शाम राजनांदगांव के महापौर मधुसुदन यादव से मुलाकात की।यादव ने आश्‍वस्‍त किया है, कि वे अपनी मध्‍यस्‍थता में मुख्‍यमंत्री के साथ कर्मचारी संघों के प्रतिनिधियों की सीधी बात कराएंगे और मांगों पर सकारात्‍मक चर्चा करेंगे।इस आश्‍वासन के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्‍थगित करने का फैसला लिया है। संघ के दंतेवाड़ा जिलाध्‍यक्ष सूरज सिंह ने बताया, कि इस आश्‍वासन के बाद हम मात्र 15 अगस्‍त तक आंदोलन को स्‍थगित कर रहे हैं। अगर 15 अगस्‍त तक सरकार ने मांगें पूरी नहीं की, तो 16 अगस्‍त तक आंदोलन पुन: शुरू किया जाएगा।उन्‍होंने बताया, कि आंदोलन स्‍थगन की अधिकृत घोषणा हालांकि अभी शीर्ष नेतृत्‍व ने नहीं की है। गौरतलब है कि नियमि‍तीकरण, वेतनविसंगति दूर करने तथा ठेका प्रथा की समाप्ति के लिए अनियमित कर्मचारी गत 22 दिनों से आंदोलन पर थे, जो कल से काम पर लौट जाएंगे।

Share On WhatsApp