छत्तीसगढ़

19-Mar-2019 12:25:39 pm
Posted Date

एसपी राजेश का मिशन जीरो टालरेंस, लोगों को थाने बुलाकर दी हिदायत

होली पर माहौल खराब करना पड़ेगा भारी
रायगढ़ 18 मार्च- लोकसभा चुनाव के दौरान ही उल्लास और उमंग का पर्व होली आ जाने से पुलिस विभाग की चुनौती बढ गई है। इसे ध्यान मे रखते हुये जिले के जुझारु पुलिस कप्तान राजेश अग्रवाल ने त्यौहारी मजे मे खलल रोकने के उद्देश से जीरो टालरेंस मिशन से सभी थानेदारों को अवगत करा दिया है। एसपी के इस निर्देश की पहली झलक सोमवार को सिटी कोतवाली मे देखने को मिली जहां नगर कोतवाल डीके मार्कण्डेय ने अनूठे और सोशल तरीके से शहर के सभी हुडदंगियों को थाने बुलाकर त्यौहार के दौरान किसी प्रकार की शिकायत न मिलने की सख्त हिदायत दी।  टीआई मार्कण्डेय ने एसपी के निर्देश से अवगत कराते हुये अवांछनीय तत्वों को किसी भी तरह के हुडदंग या असामाजिक गतिविधि मे संलग्न पाये जाने की स्थिति मे सीधे पिंजरे मे डालने का ईशारा भी दिया। डीके मार्कण्डेय ने पुलिस रिकार्ड मे दर्ज सभी  हुडदंगियों की बैठक लेकर उन्हे होली पर्व के दौरान कानूनी पचड़े मे फंसने से खुद को बचाने की समझाईश देते हुये लोकसभा चुनाव के मद्देनजर  प्रभावी आचरण संहिता के भी पालन की हिदायत दी।वहीं नगर के कुछ जागरूक युवाओं को भी व्यवस्था में सहयोग प्रदान करने बैठक में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
शहर मे त्यौहार और चुनाव के दौरान पहली बार इस तरह के सोशल पुलिसिया कार्यवाही की शुरुआत की जानकारी होने के बाद आम नागरिकों मे जहां होली पर्व पर माहौल शांत रहने की उम्मीद से त्यौहारी आनंद मे वृद्धि की उम्मीद बढ़ी है वहीं  एसपी राजेश अग्रवाल और नगर कोतवाल डीके मार्कण्डेय के  गंभीरता को भी आम चर्चा मे सराहा जा रहा है।
 
 
 
 

Share On WhatsApp