छत्तीसगढ़

06-Aug-2018 4:32:15 pm
Posted Date

मंत्री नितिन गडकरी:सड़क बनाने में 10 प्रतिशत तक प्लास्टिक या रबड़ वेस्ट लग सकता है

रायपुर/दिल्ली। अब सड़क रोड पर नहीं फैक्टरी में बनेगी। जी हां… ये हम नहीं केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं। सोमवार को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम  में गडकरी ने ये बाते कही। उन्होंने कहा कि सड़क बनाने में 10 प्रतिशत तक प्लास्टिक या रबड़ वेस्ट का इस्तेमाल किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श करके नेटिफिकेशन जारी किया जाएगा।गडकरी ने कहा कि सड़क बनाने के तौर-तरीकों में बुनियादी बदलाव पर विचार किया जा रहा है। सड़क अब सड़क पर नहीं, बल्कि फैक्टरी में बनेंगी। ऐसे में सड़क को फैक्टरी में बनाया जाएगा और फिर मौके पर उसे एसेंबल कर दिया जाएगा। फैक्टरी में प्री कास्ट फ्रेम बनाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए उन्होंने एक मलेशियाई कंपनी से 100 किलोमीटर सड़क परियोजना को प्रायोगिक तौर पर बनाने के लिए कहा है।उन्होंने बताया कि स्टील फाइबर के इस्तेमाल से निर्माण की लागत घट जाएगी। इस समय सरकार हर दिन 28 किलोमीटर सड़क बना रही है, जो कांग्रेस सरकार के मुकाबले बहुत अधिक है। उन्होंने कहा कि आज एनएचएआई या सड़क क्षेत्र को लेकर लोगों का भरोसा बहुत बढ़ गया है और ऐसा उनके अच्छे कामों के चलते है। आज यहां भ्रष्टाचार नहीं है।

Share On WhatsApp