व्यापार

19-Mar-2019 12:19:44 pm
Posted Date

फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले अमेरिकी डॉलर में गिरावट

न्यूयॉर्क ,19 मार्च । अमेरिकी फेडरल रिजर्व की दो-दिवसीय बैठक से पहले सोमवार को अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1320 डॉलर के मुकाबले बढक़र 1.1337 डॉलर रहा। 
ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.3285 डॉलर के मुकाबले गिरकर 1.3251 डॉलर रहा।आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7085 डॉलर के मुकाबले बढक़र 0.7099 डॉलर रहा।
अमेरिकी डॉलर रिजर्व ओपन मार्केट कमिटी की बैठक मंगलवार और बुधवार को होनी है। ऐसे में बाजार के प्रतिभागियों की नजर बैठक के अंत में जारी किए जाने वाले फेड के नीतिगत बयान पर रहेगी। 

Share On WhatsApp