आज के मुख्य समाचार

06-Aug-2018 4:31:19 pm
Posted Date

दिल्ली एयरपोर्ट पर लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को लश्कर ए तैयबा का आतंकी हबीबुर रहमान को गिरफ्तार किया है। एनआईए के अनुसार हबीब वर्ष 2007 में गिरफ्तार लश्कर आतंकी शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी का हैंडलर था। रहमान को सऊदी अरब से पहुंचने पर गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि रहमान भारत आ रहा है। जिसके बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।रहमान लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी शेख अब्दुल नईम उर्फ नोमी का कथित हैंडलर है। नईम को 2007 में उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह एक कश्मीरी और दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को बांग्लादेश की सीमा के जरिए भारत में घुसपैठ कराने में मदद की कोशिश कर रहा था। नईम अगस्त 2014 में पुलिसकर्मियों को चकमा देकर तब हिरासत से फरार हो गया था जब उसे कोलकाता से महाराष्ट्र में अदालत में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। हबीबुर ओडिशा के केंद्रपाड़ा का रहने वाला है और फिलहाल सऊदी अरब के रियाद में रह रहा है। वह लगभग तीन साल तक सुरक्षा एजेंसियों के साथ चूहा-बिल्ली का खेल खेलता रहा। सरकारी एजेंसियों ने कहा कि, हबीब को उसके हैंडलरों ने भारत में ऐसी जगहों को चिन्हित करने के लिए भेजा था जहां हमले में अधिक से अधिक लोगों को नुकसान पहुंचाया जा सके।एक अधिकारी के मुताबिक, नईम ने कई फर्जी पहचान पत्र बनवाए और जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों का दौरा किया और आतंकी हमलों के लिए संभावित ठिकानों का ब्लू प्रिंट तैयार किया।

 
 

Share On WhatsApp