छत्तीसगढ़

19-Mar-2019 12:09:07 pm
Posted Date

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया घायल जवानों के सर्वोत्तम इलाज का निर्देश

0-शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि 
रायपुर, 19 मार्च । दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में शहीद जवान को अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।  
ज्ञात हो कि ककल देर शाम दंतेवाड़ा में नक्सलियों से हुए भुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, वहीं सीआरपीएफ के 6 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी ट्वीट में लिखा है-दंतेवाड़ा में नक्सली मुठभेड़ में जवान के शहादत की खबर सुन स्तब्ध हूं। उनकी वीरता को मेरा प्रणाम। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। घायल जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। प्रशासन को उचित एवं सर्वोत्तम इलाज के निर्देश दे दिए गए हैं। 
ज्ञात हो कि दंतेवाड़ा के अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासांवली और कमलपोस्ट के बीच नक्सलियों ने सीरियल ब्लास्ट करते हुए अंधाधुंध फायरिंग किया था। इसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था और करीब आधा दर्जन बुरी तरह से घायल हो गए थे। 

Share On WhatsApp