छत्तीसगढ़

19-Mar-2019 12:06:53 pm
Posted Date

प्रतिबंध के बावजूद होली में हो रही मुखौटों की बिक्री

0 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर निर्वाचन आयोग ने लगाया प्रतिबंध
रायपुर/भिलाई/दुर्ग 19 मार्च । आपराधिक वारदातों एवं  लूटमारी रोकने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुखौटे पहनने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद इसके रायपुर भिलाई दुर्ग क्षेत्र में खुलेआम मुखौटों की बिक्री करते दुकानदार दिखाई दे रहे है। ज्ञातव्य है कि मुखौटों की आड़ में आपराधिक तत्व होली के समय किसी भी गंभीर वारदात को जन्म दे सकते है। वहीं युवतियों से होली के बहाने मुखौटा पहनकर छेड़छाड़ करने की संभावना से भी लोगों ने इंकार नहीं किया है। राजधानी सहित प्रदेश में अपराधों के ग्राफ में बढ़ रहे इजाफे को रोकने के लिए प्रदेश के प्रबुध्दों ने डीजीपी छत्तीसगढ़ पुलिस से मुखौटों की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने की मांग प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को तत्काल निर्देश देने की मांग की है। 

Share On WhatsApp