छत्तीसगढ़

19-Mar-2019 12:06:05 pm
Posted Date

होली के चलते बाइकर्स सडक़ों पर कर रहे उत्पात, पुलिस का नहीं है नियंत्रण

0 होली की खुमारी में नशे में हुआ इजाफा  
भिलाई, 19 मार्च । होली में मात्र अब दो दिन बचे है। देर रात तक युवाओं की टोली द्वारा भिलाई-पावर हाउस, टंकी मरौदा, स्टेशन मरौदा, रिसाली एवं नेवई थाना क्षेत्रों में बाइकर्स एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा होली के बहाने हुड़दंग किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि उक्त क्षेत्रों में पूर्व वर्षों में भी रहवासियों के अनुसार शराब के नशे में जमकर मारपीट होने की घटनाएं घटी है। वहीं कुछ लोग अपनी आपसी रंजिश निकालने के लिए होली का इंतजार वर्ष भर करते है। बाइकर्स द्वारा देर रात तेज रफ्तार बाइक चलाने से आवाजाही करने वालों में भय का माहौल बन गया है। उक्त क्षेत्र के रहवासियों ने होली शांति पूर्वक मनाये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग से अशांति पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने प्रतिनिधि को बताया कि देर रात पुलिस गश्त नहीं होने से अपराधी मौके का लाभ उठाकर रहवासियों को परेशान करते है। घर के सामने होली का नगाड़ा देर रात तक बजाकर लोगों की शांति भंग करते है। आपत्ति करने पर लोगों को गाली-गलौच, मारपीट और दुव्र्यवहार का सामना करना पड़ता है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में इस समय आचार संहिता लगी हुई है। बावजूद इसके पुलिस की गश्ती में कमजोरी होना दुर्ग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाती है। 

Share On WhatsApp