छत्तीसगढ़

18-Mar-2019 1:00:06 pm
Posted Date

होली के लिए सज गए बाजार, आने वाले दो दिन जमकर होगी खरीददारी

रायगढ़। होली पर्व को लेकर शहर में दुकानदारों ने तैयारियां करनी शुरू कर दी है। शहर में दुकानें सजनी शुरू हो गई हैं। होली पर्व पर दुकानदारों ने इस बार नए-नए विशेष आइटम रखी है जो बच्चों को काफी पसंद आएगी। होली पर्व को कुछ दिन ही शेष है ऐसे में शहर में दुकानदारों ने शहर के चौक-चौराहों पर स्टाल लगानी भी शुरू कर दी है। बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के सामने पिचकारी के साथ अन्य आइटमों को भी सजाना शुरू कर दिया है ताकि ग्राहक भिन्न प्रकार की पिचकारी को देखकर आकर्षित हो। वहीं इस बार भी स्टालों पर लाल, नीला, पीला, गुलाबी, बैंगनी, संतरी, सफेद व अन्य कई रंग भी बिक रहे हैं। वहीं टैंक, छोटा भीम, शाका-लाका- बुम-बुम, डोरिमोन, गाड़ी व अन्य कई प्रकार की पिचकारी भी शामिल है। 
  वहीं युवकों को सेंट गुलाल काफी पसंद आ रहा है। गुलाल से महक आने के कारण युवक इस सेंट गुलाल की अधिक खरीद करते हुए नजर आ रहे हैं। 

Share On WhatsApp