छत्तीसगढ़

18-Mar-2019 12:59:08 pm
Posted Date

पिकनिक मनाने गए बच्चो पर मधुमक्खियों ने किया हमला

मौके पर पुलिस की टीम पहुचकर बच्चों को सुरक्षित निकाला
 रायगढ़ (आरएनएस)। पिकनिक मनाने पहुंचे स्कूलों के नौनिहालों के साथ गंभीर घटना घट जाती यदि मौक़े पर पुलिस ना होती। दरअसल स्कूल का स्टाफ  56 बच्चों के साथ रामझरना पहुँचा था। जहाँ धुंए की वजह से मधुमक्खियों के झूंड ने हमला कर दिया। बुरी तरह हड़बड़ाए बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती थी लेकिन तभी भूपदेवपुर पुलिस वहाँ देवदूत की तरह अवतरित हुई और मच्छरदानियों के भीतर बच्चों को टोलियों में वहाँ से हटाया गया। वहीं स्कूल टीचर डंक से बचने के लिए झरने के पानी में कूदे। वहां भी मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया।
मामला भेंगारी मिडिल स्कूल के बच्चों का है जो कि अपने शिक्षिकों के साथ पिकनिक मनाने पहुँचे थे। खाना बनाने के दौरान धुंए ने मधुमक्खियों को विचलित कर दिया और वे आक्रामक होकर हमला करने लगीं, शिक्षकों ने आनन फ़ानन में बच्चों को किनारे करने की कोशिश की, संयोग से भूपदेवपुर थाना प्रभारी चमन सिंह स्टाफ़ के साथ वहाँ पहुँचे और बच्चों को बचाने के लिए थाने से मच्छरदानीयां मँगाई गई और उसके कव्हर के साथ नौनिहालों को वहां से बमुश्किल निकाला जा सका। 

Share On WhatsApp