छत्तीसगढ़

18-Mar-2019 12:46:24 pm
Posted Date

नदी में डूबने से हाथी शावक की मौत

० मौत की खबर के बाद भी नहीं पहुंचा वन अमला 
महासमुंद, 18 मार्च । महासमुंद वनपरिक्षेत्र के कुकुराडीह बंजर से निकलकर जोबा इलाके से होते हुए रविवार को 22 जंगली हाथियों का झुंड विचरण करते हुए अछोला के पास महानदी तट पर पहुंचा। इस दौरान जंगली हाथियों के दल ने नदी के समीप स्थित खीराबाड़ी को पुरी तरह तहस-नहस कर दिया जिससे वहां के किसानों को करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है। 
अछोला महानदी तट पर इसी दौरान नदी में डूबने से एक हाथी के शावक की मौत हो जाने की खबर भी प्रकाश में आई है। नदी में डूबता देख हाथियों के झुंड ने शावक को कई घंटों तक निकालने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे। जिसके बाद हाथियों का दल वहां से चले गए। रविवार की इस घटना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को हाथी के शावक की मौत की खबर मिल चुकी है। वे ड्रोन कैमरे से भी शावक के शव को देख चुके हैं। बावजूद इसके की 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी मौके पर वन विभाग की टीम नहीं पहुंची है। 

Share On WhatsApp