आज के मुख्य समाचार

18-Mar-2019 12:26:17 pm
Posted Date

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पर्रिकर के निधन पर शोक प्रकट किया

0-आम लोगों का मुख्यमंत्री बताया
नईदिल्ली ,18 मार्च । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन पर सोमवार को शोक प्रकट किया और कहा कि उन्हें उनकी सादगी के लिए और असाधारण प्रशासक के रूप में याद किया जायेगा । पर्रिकर के सम्मान में दो मिनट का मौन रखने के बाद कैबिनेट ने एक संकल्प पारित किया और कहा कि उनके निधन से देश ने एक सक्षम प्रशासक खो दिया जिन्हें स्नेहपूर्वक ‘आम लोगों का मुख्यमंत्री’ कहा जाता था । प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘पर्रिकर को उनकी सादगी और एक असाधारण प्रशासक के रूप में उनकी क्षमताओं के लिये याद किया जायेगा । आधुनिक गोवा के निर्माण और भारतीय सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण के साथ पूर्व सैनिकों की बेहतरी के लिये उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता । ’’ जब भी किसी राजनीतिक दल के किसी वरिष्ठ नेता या मंत्री का निधन होता है तब केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शोक प्रकट किया जाता है । गौरतलब है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का रविवार को उनके निजी आवास पर निधन हो गया। वह 63 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सोमवार को शाम में किया जाएगा। चार बार के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री पर्रिकर फरवरी 2018 से ही अग्नाशय संबंधी बीमारी से पीडि़त थे।

Share On WhatsApp