छत्तीसगढ़

17-Mar-2019 12:54:53 pm
Posted Date

सडक़ किनारे सोये बीमार व्यक्ति को मिला डायल 112 सेवा की त्वरित सहायता

रायगढ़। सडक़ किनारे सोये बीमार व्यक्ति को मिला डायल 112 सेवा की त्वरित सहायता। घटना आज सुबह की है। जब डायल 112 को सूचना मिला कि उडि़सा रोड, कबीर चैक में राधिका रेसीडेंसी के पास सडक़ किनारे एक व्यक्ति बीमारी से कराहते लेटा हुआ है, देखने से काफी कमजोर लग रहा है। सूचना मिलते ही ईआरव्ही कोतवाली रायनो-2 को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, मौके पर पहुँची ईआरव्ही टीम ने कमजोर बीमार व्यक्ति से पूछताछ किया जो अपना नाम बाबू एवं पता जामगांव बता रहा था। जिसे ईआरव्ही टीम द्वारा पहले खाना खिलाकर कुछ समय अपने साथ रखे थे बाद उनके स्वास्थ्य में थोडा सुधार आने पर पीडि़त व्यक्ति ने कहा कि मुझे रेलवे स्टेशन छोड़ दो मैं अपना घर जामगांव चला जाऊंगा जिसे सुरक्षित रेलवे स्टेशन छोड़ा गया। इस कार्यवाही के दौरान डीपीसीआर प्रभारी सहायक उप निरीक्षक प्रेमसाय भगत, ईआरव्ही टीम के आरक्षक 382 डहरू रात उँराव एवं कॉल डिस्पेचर आरक्षक (दूसं)़ 91 प्रषांत सिंह ने सराहनीय कार्य किया।

 

Share On WhatsApp