व्यापार

17-Mar-2019 12:37:27 pm
Posted Date

होली पर ट्रेन टिकट नहीं मिला तो इस तरह अब भी बुक करा सकते है कन्फर्म टिकट

नई दिल्ली ,17 मार्च । होली में अकसर छुट्टी होने पर त्योहार को अपने परिवारवालों के साथ मनाने के लिए दूर दराज काम कर रहे नौकरी पेशा लोगों को अपने शहर पहुंचने के लिए काफी हिमायत करनी पड़ती है। छुट्टी होने की वजह से रेलवे स्टेशन, बसें खचाखच भरे होते है। अगर आप गलती से ट्रेन टिकट बुक नहीं करवाया है तो आपके पास प्रीमियम तत्काल का विकल्प है। 
बता दें कि प्रीमियम तत्काल एक किस्म का रेल टिकट है, जो सफर से लगभग 24 घंटे पहले बुक किया जा सकता है। तत्काल के मुकाबले इसमें सीट मिलने की संभावना ज्यादा रहती है। तत्काल की तरह एसी क्लास की बुकिंग सुबह 10 बजे और नॉन-एसी टिकट के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग की जाती है। आईआरसीटीसी के नियम के हिसाब से एजेंट्स को प्रीमियम तत्काल की बुकिंग करने की इजाजत नहीं है। इसके तहत डायनेमिक फेयर वसूला जाता है, ये राशि बढ़ती-घटती रहती है। प्रीमियम तत्काल बुक करते समय आइडेंटिटी कार्ड की जरूरत होती है। अगर दो या दो से अधिक लोगों ने एक साथ टिकट बुक किया है तो उनमें से कम से कम एक शख्स को ट्रेन में चलते वक्त अपना आइडेंटिटी कार्ड अपने पास रखना होगा। इसके तहत सिर्फ कंफर्म टिकट ही मिलता है, सिर्फ इंटरनेट यानी कि ऑनलाइन माध्यम से ही प्रीमियम तत्काल टिकट बुक किए जा सकते हैं।   

Share On WhatsApp