आज के मुख्य समाचार

17-Mar-2019 12:12:49 pm
Posted Date

भारत-पाकिस्तान ने एक दूसरे पर दी थी मिसाइल दागने की धमकी

0-रिपोर्ट से हुआ खुलासा
नईदिल्ली,17 मार्च । जम्मू-कश्मीर स्थित पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों के काफिले पर हमले के जवाब में वायुसेना की ओर से पाकिस्तान स्थित बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के समय दोनों के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. दोनों मुल्कों ने एक दूसरे पर मिसाइल अटैक करने तक की धमकी दे दी, लेकिन अमेरिका के बीच बचाव के बाद मामला संभल सका.
एक रिपोर्ट में ये चौंकाने वाला दावा किया है. रिपोर्ट में सूत्रों के जरिए कहा है कि अमेरिकी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के साथ-साथ अन्य अमेरिकी अधिकारियों के बीच बचाव के बाद, भारत और पाकिस्तान के बीच जंग सरीखी स्थिति को टाला गया.
रिपोर्ट में कहा है कि यह उसने पांच सूत्रों से इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि की. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राजनयिक, भारत, पाकिस्तान व वॉशिंगटन स्थित सूत्रों ने जानकारी दी कि भारत ने पाकिस्तान पर कम से कम 6 मिसाइलें दागने की धमकी दी थी. वहीं, पाकिस्तान ने कहा था कि वह इसे जवाब में तीन गुना ज्यादा मिसाइल दाग देगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि बालाकोट में भारतीय वायुसेना की ओर से एयर स्ट्राइक के अगले दिन जब पाकिस्तान और भारत के लड़ाकू विमानों के बीच आसमानी जंग हुई, तो तनाव बहुत ज्यादा बढ़ गया था. इसी तनाव के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाक के कब्जे में आ गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार एक पश्चिमी राजनयिक ने बताया कि उसी शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ असीम मुनीर से एक सिक्योर लाइन पर बात की. डोभाल ने बताया कि भारत काउंटर टेरेरिज्म से पीछे नहीं हटेगा. डोवाल ने मुनीर से कहा कि भारत की लड़ाई आतंकवादी गुटों से थी जो स्वतंत्र रूप से पाकिस्तानी धरती से संचालित होते थे.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार के एक मंत्री और इस्लामाबाद में मौजूद एक पश्चिमी राजनयिक ने पाकिस्तान के ठिकानों पर छह मिसाइलों के इस्तेमाल के लिए भारत की ओर से दी गई धमकी की पुष्टि की.
रिपोर्ट के मुताबिक मंंत्री और पश्चिमी राजनयिक ने यह नहीं बताया कि धमकी देने वाला या यह धमकी किसे मिली, लेकिन मंत्री ने कहा कि भारतीय और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां लड़ाई के दौरान एक-दूसरे के साथ बातचीत कर रही थीं, और अब भी वे एक-दूसरे के साथ बात कर रहे हैं.

Share On WhatsApp