छत्तीसगढ़

16-Mar-2019 12:55:49 pm
Posted Date

एकाउंट के पेपर में सवालों के क्रम को लेकर उलझे छात्र

बोर्ड की बारहवी परीक्षा में सी व डी खंड को लेकर था संदेह
रायगढ़। शुक्रवार को बारहवीं कक्षा के एकाउंट के पेपर में सवालों के क्रम को लेकर परीक्षार्थी उलझे रहे। चार खंडों में आए प्रश्नपत्र में शुरू के दो खंडों को हल करना अनिवार्य था लेकिन सी व डी में से किसी एक को हल करना था। ऐसे में कई स्कूलों में छात्र इसको लेकर शिक्षकों से सवाल करते रहे और कुछ ने दोनों खंडों के आंशिक सवाल हल कर दिए।
 बोर्ड की बारहवी परीक्षा में कामर्स के छात्रों को शुक्रवार को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ गया है। दरअसल इस प्रश्नपत्र में कुल चार खंड आए थे। इसमें से शुरू के ए व बी खंड के सभी प्रश्नों को हल करना था लेकिन इसके बाद सी व डी खंड में से किसी एक को ही हल करना था लेकिन बदले हुए पैटर्न में सवाल आए तो बोर्ड की इस गुगली से छात्र भी असमंजस में आ गए । कुछ छात्रों ने सी व डी खंड में से दो-दो सवालों के जवाब लिख दिए लेकिन आशंका हुई तो फिर बोर्ड के अफसरों से संपर्क साधा गया। डीइओ आरपी आदित्य ने बताया कि कुछ परीक्षा केन्द्रों में यह समस्या आई थी लेकिन शिक्षकों ने छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने का नियम बता दिया। विवाद वाली किसी बात से उन्होंने इंकार किया है। शुक्रवार को बोर्ड के एकाउंट वाले इस विषय समेत राजनीति विज्ञान का भी पेपर था। शिक्षा विभाग के अनुसार इमसें कुल 15 हजार 243 छात्रों को शामिल होना था लेकिन इसमें से 15 हजार 4 छात्र ही परीक्षा दे सके हैं और 239 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। बोर्ड की इस परीक्षा में शुक्रवार को कोई नकल का केस नहीं बना है।

Share On WhatsApp