आज के मुख्य समाचार

22-May-2025 9:27:38 pm
Posted Date

अब सुंदरबन व गंगासागर द्वीप के आसमान में दिखे रहस्यमयी ड्रोन!

  • विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर के ऊपर ड्रोन मंडराने की घटना से दहशत

कोलकाता/सागरद्वीप/सुंदरबन । महानगर कोलकाता के अति संवेदनशील व महत्वपूर्ण इलाकों में कथित तौर पर रहसम्यमयी ड्रोन के देखे जाने के बाद अब गंगासागर संलग्न सुंदबन अचंलों में भी ड्रोन देखे जाने के दावे से पुलिस प्रशासन सहित खुफिया व्यवस्था की चिंता बढ़ गई है। बुधवार देर रात दक्षिण 24 परगना के कई तटीय इलाकों सह गंगासागर, मौसुनी, बक्खाली और फ्रेजरगंज में अज्ञात ड्रोन उड़ते देखे जाने का दावा किया गया है। आज जैसे ही उक्त खबर मीडिया में आने लगी लोगों में दहशत भी फैली। उपरोक्त जगहों के स्थानीय निवासियों ने आधी रात के आसपास आसमान में कई रंग-बिरंगी रोशनियां देखी। कई लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर कैद किया। ये रोशनियां कई मिनट तक दिखाई देती रहीं और तटीय इलाकों के अलग-अलग स्थानों से इसकी सूचना मिली। स्थानीय लोगों ने गंगा सागर तीर्थयात्रा के लिए विश्व प्रसिद्ध कपिल मुनि मंदिर के ऊपर ड्रोन मंडराते देखे, आधी रात की घटना के दौरान मोबाइल फोन से तस्वीरें ली। परिबाला गिरी नामक वृद्ध महिला ने बताया कि उन्होंने कपिलमुनि मंदिर के ऊपर कुछ मिनटों तक लगातार तीन चमकदार उड़ती वस्तुएं देखीं, जो उत्तर-दक्षिण दिशा में मंडरा रही थी।
गंगासागर में स्थानीय लोगों ने दावा किया कि कपिल मुनि मंदिर के ठीक ऊपर दो से तीन ड्रोन काफी समय तक मंडराते देखे गए। इन लाइटों के अचानक दिखने से निवासियों में दहशत फैल गई, जिनमें से कई लोग इस घटना को देखने के लिए अपने घरों के बाहर जमा हो गए। इस क्षेत्र में कुछ दिनों के भीतर ड्रोन गतिविधि की यह दूसरी घटना है। अब तक, ड्रोन की उत्पत्ति या उद्देश्य के बारे में जिला प्रशासन या कानून प्रवर्तन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं आया है। वहीं पूछे जाने पर दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक कोटेश्वर राव ने पुष्टि करते हुए कहा, हमें इन रहस्यमयी उड़ानों की जानकारी मिली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल कुछ कहना मुश्किल है।बता दे कि, कोलकाता के हेस्टिंग्स और विक्टोरिया मेमोरियल इलाके के ऊपर ड्रोन उड़ते देखे जाने की घटना घटी है। कोलकाता पुलिस और सेना की ईस्टर्न कमांड ने कोलकाता की घटनाओं को लेकर पहले ही विस्तृत जांच शुरू कर दी है। कोलकाता अंचल मामले पर कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) मेराज खालिद ने बताया कि जांच उन लोगों के ठिकानों का पता लगाने के लिए की जा रही है जो ड्रोन उड़ा रहे थे और मामले की जानकारी सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय को दे दी गई है। बहरहाल गंगासंगर संलग्न सुंदरबन अंचल में उपरोक्त घटनाओं से लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं। एक अन्य निवासी साथी मित्रा ने कहा कि, उन्होंने पुलिस और प्रशासन को सागर द्वीप पर मंडराती इन रोशनी के बारे में सूचित किया है। मित्रा ने कहा कि, यहां के लोगों को अपने आस-पास की स्थिति को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।.

 

Share On WhatsApp