छत्तीसगढ़

16-Mar-2019 12:44:57 pm
Posted Date

पीठासीन अधिकारी, मतदान एवं सेक्टर अधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

रायगढ़/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की उपस्थिति में आज लोकसभा निर्वाचन में ड्यूटी लगाए जाने वाले पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-1 एवं सेक्टर अधिकारियों हेतु निर्वाचन प्रशिक्षण आज आरंभ हुआ। यह प्रशिक्षण जिले के सभी 5 विधानसभाओं में संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीन की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी भी उपस्थित थी। 
    उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर.ए.कुरूवंशी ने बताया कि इस निर्वाचन में सभी मतदान दलों के प्रशिक्षण हेतु उपस्थिति, आगमन एवं प्रस्थान समयों में सी-टाप्स एप्लिकेशन का उपयोग किया जा रहा है। इस हेतु सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मतदान दल के सभी सदस्यों को इंटरनेट युक्त एन्ड्राईड मोबाइल प्रशिक्षण में अनिवार्यत: लेकर आना होगा। इस एप्लीकेशन का उपयोग पीठासीन अधिकारी सामग्री वितरण दिवस एवं मतदान दिवस पर विभिन्न रिपोर्ट जमा करने हेतु भी कर सकेंगे। रायगढ़, लैलूंगा, सारंगढ़, खरसिया तथा धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर 15 से 20 मार्च तक प्रतिदिवस दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक मतदान प्रक्रिया, ईव्हीएम मशीन एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर मास्टर टे्रनर्स प्रशिक्षण दे रहे है। 

Share On WhatsApp