संपादकीय

31-Jul-2018 3:42:57 pm
Posted Date

सम्पादकीय- हड़ताड़ पर रोक नहीं और महंगाई पर मार सही नहीं !

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर पूरे देश में विविध मांगों को लेकर 20 जुलाई से ट्रकों की हड़ताल चल रही है। इससे किराना, आटा, दाल जैसा आवश्यक सामान आना रुक गया है। शहर में हर दिन 800 से ज्यादा ट्रक तो केवल किराना, पूजा सामग्री व मसाले लेकर आते हैं। किराना सामान महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली की ओर से आता है। सात दिन से ये ट्रक भी बंद हैं। दक्षिण से पूजा सामग्री, मसाला आता है, वह भी पूरी तरह से बंद हो चुका है। शनिवार से सावन मास शुरू होने वाला है। ऐसे में पूजा सामग्री की मांग बढ़ेगी। अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा ट्रक संचालकों की मांगें वाजिब हैं। हम उनके समर्थन में हैं। आगे भी जरूरत होगी तो हम सभी व्यापारिक संगठनों की बैठक कर साथ देने पर विचार करेंगे, फिलहाल शुक्रवार को बाजार खुले रहेंगे। बाजार पर हड़ताल का असर धीरे-धीरे आने लगा है। गुरुवार को हड़ताल के कारण शहर का थोक बाजार बंद रहा। इसे 27 संगठनों ने समर्थन दिया।

महंगाई

बारिश के कारण फल व सब्जियां वैसे ही महंगी हैं । अब ट्रक और बस ऑपरेटरों के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा से महंगाई और बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। सब्जियों व फलों के भाव में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में हड़ताड़ पर रोक नहीं और महंगाई पर मार सही नहीं !

Share On WhatsApp