आज के मुख्य समाचार

19-May-2025 8:09:19 pm
Posted Date

रामपुर से आईएसआई का संदिग्ध जासूस गिरफ्तार, एसटीएफ ने दबोचा; पाक को भेज रहा था भारतीय सेना की जानकारी

रामपुर । उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस के लिए जासूसी करने के आरोप में राज्य की आतंकवाद निरोधक दस्ते (्रञ्जस्) ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी टांडा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
एटीएस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी शहजाद लंबे समय से आईएसआई के संपर्क में था और उनके लिए भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। आरोप है कि वह अवैध रूप से कॉस्मेटिक, कपड़े और मसाले आदि सामान पाकिस्तान भेजता था और वहां आईएसआई के अधिकारियों से मिलकर भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारियां मुहैया कराता था।
जांच में पता चला है कि शहजाद भारत-पाक सीमा पर तस्करी और जासूसी की गतिविधियों में सक्रिय रूप से लिप्त था। वह वॉट्सएप कॉल, चैट और अन्य डिजिटल माध्यमों से पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में रहता था और उन्हें भारतीय सिम कार्ड भी उपलब्ध कराता था। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, शहजाद के कई बार पाकिस्तान जाने की जानकारी मिली है।
शहजाद की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और उन्होंने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। एटीएस को आशंका है कि शहजाद के कुछ अन्य साथी भी इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। मामले की गहन जांच जारी है। गौरतलब है कि रामपुर का इलाका पहले भी आतंकी गतिविधियों और भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता को लेकर चर्चा में रहा है।
देर शाम जब यह खबर टांडा के स्थानीय लोगों तक पहुंची तो वे हैरत में पड़ गए। रात में टांडा थाना पुलिस भी शहजाद के घर पहुंची, जहां उसकी मां और पत्नी मौजूद थीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा व्यापार के सिलसिले में पाकिस्तान से सामान मंगाता और भेजता था। उन्होंने बताया कि एटीएस ने बुधवार को शहजाद को टांडा से उठाया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था, लेकिन रविवार को उसे मुरादाबाद से फिर से उठा लिया गया। इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
इस संबंध में टांडा थाना प्रभारी ओमकार सिंह ने बताया कि उन्हें शहजाद के एटीएस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी मिली है और पुलिस उसके बारे में पता कर रही है।

 

Share On WhatsApp