कोलकाता/हुगली । पाकिस्तानी जासूस होने के संदेह में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा के तार अब कोलकाता जुड़ गए हैं। पूछताछ में ज्योति सब कुछ उगल रही है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा तीन महीने पहले कोलकाता पहुंची आई थी। लेकिन वह बंगाल क्यों आई थी और उसका मकसद क्या था यह अभी पता नहीं चल सका है। लेकिन यह जरुर पता चला है कि ज्योति के साथ कोलकाता में उनके साथी व बंगाली यूट्यूबर सौमित भट्टाचार्य भी थे। वैसे प्राथमिक जानकारी में कहा जा रहा है कि कोलकाता में 6 तारीख को यूट्यूबर समुदाय के किसी की शादी थी और सौमित उस शादी में शामिल होने के लिए कोलकाता आया था। उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में बिरयानी के लिए प्रसिद्ध एक रेस्तरां में जाकर सौमित ने खाना भी खाया था। फिर सियालदह में उनकी मुलाकात ज्योति से हुई। दोनों वहां से हुगली जिले के सेवड़ाफुली स्टेशन जाएं और घाट पार कर लिलुआ में विवाह समारोह में पहुंचें। वैसे सौमित ने बताया कि उन्होंने टोटो पर सवार होकर बैरकपुर छावनी का भ्रमण किया। ज्योति ने वहां तस्वीरें और वीडियो लीं और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा किया। अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि, ज्योति ने बंगाल में काफी समय बिताया।उन्होंने न केवल कोलकाता, बल्कि विभिन्न जिलों का भी दौरा किया। ट्रैवल ब्लॉगिंग के नाम पर, उन्होंने सियालदह, हावड़ा और दमदम जैसे व्यस्त स्टेशनों की तस्वीरें ली। उनके ब्लॉग में नादिया में गेंदे सीमा की तस्वीरें भी हैं, जो एक संवेदनशील क्षेत्र है। उन्होंने बरानगर मेट्रो और दक्षिणेश्वर मंदिर की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। ज्योति तीन बार ट्रेन से कोलकाता आई थी। पिछली बार यह घटना लगभग तीन महीने पहले हुई थी। फिर ज्योति दो महीने पहले पाकिस्तान चली गई। यह रहस्य बना हुआ है कि ज्योति पश्चिम बंगाल सिर्फ घूमने आई थी या सूचना की तस्करी करने आई थी। बंगाल एसटीएफ इसकी जांच कर रही है। वैसे ज्योति के दोस्त कहे जाने वाले सौमित का दावा है कि इसके बाद वह उसी दिन मुंबई लौट गया, जबकि ज्योति दिल्ली चली गयी। उनका दावा है कि हम हवाई अड्डे जाने तक साथ ही थे। हम राम मंदिर उद्घाटन के दिन मिले थे, हम एक-दूसरे को एक साल से जानते हैं। वैसे सौमित ने यह भी कहा, जब पाकिस्तानी जासूस का मामला सामने आया तो मुझे आश्चर्य हुआ। मैं एक-एक बातचीत को भी याद करने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुझे ज्योति के बारे में कुछ ऐसा याद नहीं आया जिससे उसके प्रति मुझे संदेह हो। अगर मुझे कुछ याद आया तो मैं निश्चित रूप से इस मामले पर पुलिस की मदद करुंगा। बहरहाल यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। ज्योति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा-152 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। जो भी हो लेकिन ज्योति मलहोत्रा का कोलकाता आना किसी खतरे की घंटी का संकेत भी हो सकता है। जांच अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या ज्योति ने कोलकाता और आसपास के इलाकों के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी पड़ोसी देशों में नहीं भेजी है!
Share On WhatsApp