बेंगलुरु। आईपीएल 2025 का 58 वां मैच (आरसीबी बनाम केकेआर) बारिश की वजह से बिना टॉस हुए रद्द हो गया. ये मैच एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने टॉस तक नहीं होने दिया. दोनों टीमों ने एक-एक अंक साझा किया.
इस मैच के रद्द होने के बावजूद आरसीबी के कुल 17 अंक हो गए है और वो अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. अगर कल डीसी या पीबीकेएस में से कोई भी हार जाता है, तो आरसीबी आधिकारिक रूप से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
वहीं केकेआर के लिए मैच का रद्द होने विनाश का संकेत है, क्योंकि वो अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है. केकेआर के 13 मैच में केवल 12 पॉइंट्स ही है. पिछले साल की चैंपियन इस साफ टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई है. जो कि केकेआर फैंस के लिए बड़ा झटका है.
आज के मैच से हर किसी को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी क्योंकि इस सीजन का आईपीएल 10 दिन के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश ने खेल बिगाड़ दिया. कुछ दिन पहले विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उन्हें ट्रिब्यूट देने के लिए सफेद जर्सी में आए प्रशंसकों के लिए यह दुखद था.
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली केकेआर चौथी टीम है. कोलकाता 3 बार आईपाएल का टाईटल जीत चुकी है. इससे पहले 5 बार टाइटल जीतने वाल सीएसके, 2 बार खिताब जीतने वाली एसआरएच और एक बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाने वाल राजस्थान प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.
आरसीबी का अगला मैच अब 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से बेंग्लुरु में ही है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का अगला मैच भी एसआरच से 25 मई को देल्ली में है.
Share On WhatsApp